बीजेपी की सरकार बनी तो हैदराबाद छोड़कर भागेंगे ओवैसी: योगी
लखनऊ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनी तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ओवैसी (एएमआईएएम प्रमुख) को ठीक वैसे ही भागना पड़ेगा, जैसे निजाम को हैदराबाद छोड़कर भागना पड़ा था। तेलंगाना के विकराबाद, तंदूर विधानसभा में बोलते हुए योगी ने कहा कि जो लोग आईएसआईएस से रिश्ते बढ़ाने की कोशिश करते हैं, वे देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं।
कांग्रेस, टीडीपी और टीआरएस नक्सलवाद का समर्थन करते हैं। ऐसे में आपको तय करना है कि आप किसका समर्थन करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए कांग्रेस ही रोड़ा अटका रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) मुस्लिम तुष्टीकरण कर रही है।
संगारेड्डी में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस पार्टी की मंशा को समझने की कोशिश करनी चाहिए। इसके बाद योगी ने बीजेपी सबको सुरक्षा देगी लेकिन किसी को अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कांग्रेस और टीआरएस पर मुस्लिम तुष्टिकरण करने और धार्मिक आधार पर उनके लिए योजनाएं बनाने का आरोप लगाया। योगी ने कहा कि नीतियां बनाने के दौरान भाजपा जाति, नस्ल और धर्म के बीच भेदभाव नहीं करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में बीते साढ़े साल में भाजपा नीत सरकार ने 'सबका साथ, सबका विकास' मिशन के साथ कार्यक्रम चलाए हैं।