बूथ लेवल तक बीजेपी चलाएगी सदस्यता अभियान, दिग्गजों को दी गई जिम्मेदारी

बूथ लेवल तक बीजेपी चलाएगी सदस्यता अभियान, दिग्गजों को दी गई जिम्मेदारी

रायपुर
छत्तीसगढ़ में शनिवार से भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत हो रही है. अभियान का शुभारंभ करने केन्द्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत राजधानी पहुंचेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत करीब दोपहर ढाई बजे रायपुर पहुंचे और शाम 3 से साढ़े चार बजे तक शहीद स्मारक में आयोजित बीजेपी के संगठन पर्व और सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया .

11 अगस्त तक चलेगा अभियान

 

शनिवार को होने वाले सदस्यता अभियान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे. मालूम हो कि पूरे देश में बीजेपी अपने पितृपुरूष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अभियान की सफलता का संकल्प लिया है. ये अभियान 11 अगस्त तक चलेगा.

इन्हे सौंपी गई जिम्मेदारी

बीजेपी के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठ में भी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. भाजपा ने इस बार सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया है और इसके लिए प्रदेश, जिला, मंडल और बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. 6 जुलाई को पूरे प्रदेशभर में सभी संगठन जिलों में अभियान की एक साथ शुरुआत होगी. पार्टी ने सभी जिला केन्द्रों में सदस्यता अभियान के लिए वक्ताओं के नाम तय किए हैं जो कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे.