भय्यू महाराज सुसाइड केस, अब बेटी कुहू ने कहा कि पिता के बेडरूम पर युवती का था कब्जा

भय्यू महाराज सुसाइड केस, अब बेटी कुहू ने कहा कि पिता के बेडरूम पर युवती का था कब्जा

इंदौर
 संत भय्यू महाराज आत्महत्या केस में पुलिस को अहम गवाह मिल गया है। मंगलवार दोपहर उनकी बेटी थाने पहुंची और आरोप लगाया कि पिता की मौत ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना के कारण हुई है। कुहू ने उस युवती पर पिता के बेडरूम पर कब्जा करने का आरोप लगाया जो खुद को केयर टेकर बता रही थी। पुलिस युवती सहित तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की तैयारी में है।

सीएसपी अगम जैन के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे कुहू महाराज की पत्नी आयुषी के साथ तेजाजी नगर थाने बयान देने पहुंची। सीएसपी ने उससे करीब 30 सवाल किए। उन्होंने फूटी कोठी निवासी उस युवती के संबंध में पूछा जो कुहू की केयर टेकर बता रही थी। कुहू ने स्पष्ट कहा कि वह उसकी केयर टेकर नहीं थी। जब वह पुणे रहती थी, तब भी युवती घर में रहती थी। उसने पूरे घर पर कब्जा जमा लिया था। नौकर-कर्मचारी उससे घबराते थे।उसकी मर्जी से घर चलने लगा था। उसने पिता के बेडरूम तक पर कब्जा कर लिया था। उसने शक जाहिर किया कि पिता को इसी तनाव में जान देना पड़ी। सीएसपी के मुताबिक कुहू को दोबारा बुलाया गया है। अभी मौखिक चर्चा हुई है। इसके बाद आयुषी के बयान लिए जाएंगे।