भांडेर विस् के गोविंदगढ़ में चुनाव का बहिष्कार : खाली पड़ा मतदान केंद्र
दतिया। भान्डेर विधानसभा में आने वाले ग्राम गोविन्दगड के पोलिंगबूथ पर मतदाताओं ने चुनाब का बहिष्कार कर दिया है। ग्राम गोविन्दगड व जनकपुर का पोलिंगबूथ एक ही है । दोनो गाँब वालों ने एक राय होकर यह फैसला लिया कि हम किसी भी प्रत्याशी को बोट नही डालेगे। जनकपुर गांव के लिए रोड ना होने के कारण और गोबिन्दगढ मे नहर न होने के कारण गाँब के लोगो ने यह बहिष्कार किया है। गाँब से बाहर मजदूरी करने पर मजबूर हो गये है जनकपुर मे तो हालात इतने खराब है कि दबंगो ने रास्ता खत्म कर दिया है गाँब वाले ऊभड़ खावड़ रासता से निकलते है। सुबह से खाली पड़ा है मतदान केंद्र गोविंदपुर।