खैरिज सब्जी मण्डी लगेगी स्टेडियम में

मुरैना
कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये एक मीटर के डिस्टेन्स पर लोग सब्जियां क्रय करें। खैरिज सब्जी मण्डी में सीमित स्थान होने के कारण कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कुछ समय के लिये खैरिज सब्जी मण्डी को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में लगवाने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर एवं तहसीलदार को दिये है। नगर निगम कमिश्नर एवं तहसीलदार द्वारा अम्बेडकर स्टेडियम में खैरिज सब्जी विक्रेताओं को एक मीटर के फासले से स्थान आरक्षित किये गये है।