भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का दावा, केंद्र में पार्टी को मिल रही 300 सीटें
जबलपुर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का मानना है कि एक्जिट पोल सच्चाई के बहुत नज़दीक हैं और 23 मई को बीजेपी 300 से ज्यादा सीट लाकर खुद की दम पर सरकार बनाते नज़र आ जाएगी। एक्जिट पोल को गलत बताने के कांग्रेस नेताओं के बयानों पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने चुटकी ली। राकेश सिंह ने कहा कि सीएम कमलनाथ को चुनाव नतीजों के बाद, मध्यप्रदेश में अपनी सरकार जाने का डर सता रहा है। राकेश सिंह ने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही मध्यप्रदेश में सियासी उथल पुथल तेज हो जाएगी और नतीजों के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं टिकेगी।
राकेश सिंह ने दावा किया है कि इस बार मध्यप्रदेश में इस पोलिंग परसेंटेज बढ़ने की वजह नरेन्द्र मोदी को फिर पीएम बनाना जबकि राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता की नाराज़गी है जो चुनाव नतीजों में भी साफ दिख जाएगी। वहीं इंदौर में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले पर राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी के सब्र की परीक्षा ना ले। राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लगातार अपराध बढ़े हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं को भी लगातार निशाना बनाया जा रहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाओं के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को ही आरोपी बताने की सरकार की कोशिशें अच्छी नहीं है। राकेश सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार नहीं रुके तो पार्टी खामोश नहीं बैठेगी। इधर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा राज्यपाल को विधानसभा का सत्र बुलवाने का पत्र सौंपे जाने पर राकेश सिंह अपनी प्रतिक्रिया देने से बचे लेकिन उऩ्होने ये ज़रुर कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी।