भाजपा विधायक के बिगडे बाेल, हेडमास्टर को बताया जूते-चप्पल के समान
गुना
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले तरह-तरह के ऑडियो वायरल हो रहे हैं। नया ऑडियो भाजपा विधायक ममता मीना का सामने आया है, जिसमें वह एक हेडमास्टर को फोन पर धमकी दे रही है।ऑडियो में ममता मीणा हेडमास्टर को चपरासी और जूते-चप्पल के समान बता रही है। अब ये ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भाजपा में इस ऑडियो के बाद हड़कंप की स्थिति है। वही चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर मुद्दा मिल गया है, वो जरुर इसे जनता के बीच भुनाने की कोशिश करेगी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चाचौड़ा से भाजपा विधायक ममता मीना अहिरवार समाज के हेड मास्टर को फोन पर धमकी दे रही है। ऑडियो में ममता शिक्षक को मामूली चपरासी कहते हुए जूते चप्पल के समान बता रही है।साथ ही वे कहती नजर आ रही है कि एक विधायक और एक शिक्षक में जमीन आसमान का फर्क है। अब यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वही इस अपमान के बाद पूरे अहिरवार समाज में आक्रोश है। समाज ने शिक्षक से माफी की मांग की है।