'भारत' के नए पोस्‍टर में नेवी अफसर के रूप में दिखे सलमान खान

'भारत' के नए पोस्‍टर में नेवी अफसर के रूप में दिखे  सलमान खान

ऐसा लगता है कि बॉलिवुड ऐक्‍टर सलमान खान अपनी आने वाली फिल्‍म 'भारत' के प्रमोशन में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं। अब तक फिल्‍म से उनके अलग-अलग लुक्‍स के पोस्‍टर्स शेयर किए जा चुके हैं। अब उन्‍होंने अपना एक और लुक फैंस के साथ साझा किया है।

इस नए पोस्‍टर में सलमान सफेद रंग की नौसेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं। पोस्‍टर में कटरीना भी दिख रही हैं और उनके कर्ली बाल काफी अट्रैक्‍टिव लग रहे हैं।

सलमान ने पोस्‍टर को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी मिट्टी, मेरा देश!' बता दें, यह तीसरा मौका है कि जब सलमान डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर के साथ काम कर रहे हैं।


सलमान और कटरीना के अलावा फिल्‍म में दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, तब्‍बू, नोरा फतेही और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्‍म इस साल ईद के मौके पर तो इसका ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होगा।