भारत में जल्द लॉन्च होगा Vivo Y93 का 3GB रैम वेरियंट, जानें क्या होगी कीमत

भारत में जल्द लॉन्च होगा Vivo Y93 का 3GB रैम वेरियंट, जानें क्या होगी कीमत

नई दिल्ली
चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने कुछ दिन पहले ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y93 का 4जीबी रैम वेरियंट लॉन्च किया और अब वह जल्द ही इसका 3जीबी रैम वेरियंट भारत में जल्द लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने हाल ही में फोन के 3जीबी रैम वेरियंट को गुपचुप तरीके से अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया। इसमें 3जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी।

बात करें कीमत की, तो जहां भारत में 4जीबी वेरियंट की कीमत 13,990 रुपये है वहीं, 3जीबी वेरियंट की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। Y93 का 3जीबी+64जीबी वेरियंट अभी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन लिस्टिंग के अनुसार, इसे भारत में जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। 4जीबी वेरियंट की ही तरह 3जीबी वेरियंट भी स्टारी ब्लैक और नेबुला पर्पल कलर में उपलब्ध होगा।

Y93 (4GB+32GB) वेरियंट के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई93 में 6.2 इंच एचडी+ (720x1580 पिक्सल) हैलो फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। वीवो के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव होगा। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ओएस 4.5 पर चलता है।

कैमरे की बात करें, तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

वीवो वाई93 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी) जैसे फीचर्स हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर ई-कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में 4030mAh बैटरी दी गई है।