मंदिर में मोदी के नारों पर महंत से बोले दिग्विजय हम तो जय सिया राम बोलते हैं

मंदिर में मोदी के नारों पर महंत से बोले दिग्विजय हम तो जय सिया राम बोलते हैं

भोपाल
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर छोला स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह अल सुबह दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने धोती पहन कर विधिवत श्रृंगार किया और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी थे। दोनों जैसे ही मंदिर प्रांगण में पहुंचे तो यहां क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग भी दर्शन कर रहे थे।

इसी बीच दिग्विजय व पीसी शर्मा को देखकर सारंग के कुछ समर्थकों ने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। दिग्विजय किसी तरह की प्रतिक्रिया दिए बिना आगे बढ़ गए। पूजा के बाद जब वे महंत जगदीश दास से आशीर्वाद लेने पहुंचे तो उन्होंने महंत से कहा कि हनुमान मंदिर में हर-हर घर-घर मोदी कर रहे हैं, मैंने कहा जय सिया राम बोलो। आरती चल रही और मोदी के नारे लगा रहे।

उन्होंने महंत से कहा कि हम तो महाराज सीताजी को अकेले नहीं छोड़ते, जय सिया राम बोलते हैं, हम जय श्रीराम नहीं बोलते। सीताजी को क्यों छोड़ते हो भाई? जय सिया राम। महंत ने दिग्विजय की बात ध्यान से सुनी। बाद में दिग्विजय ने आशीर्वाद लेते हुए महंत से कहा आपका आशीर्वाद बना रहे। मेरे लायक कभी कोई बात हो तो बताइए।

प्रज्ञा के आरोपों पर बोले नो कमेंट
शुक्रवार को दिग्विजय से जब भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है। इधर, दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह भी चुनावी मैदान में सक्रिय है। शुक्रवार को वे फंदा के कोडिया गांव पहुंची थी।

एक दर्जन मंदिर पहुंचे
हनुमान जन्मोत्सव पर दिग्विजय सुबह से शाम तक करीब 12 सिद्ध मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे। शुरुआत खेड़ापति हनुमान मंदिर से की। बाद में चार इमली, पीसीसी के पीछे स्थित मंदिर, 5 नंबर, न्यू मार्केट, 1100 क्वॉर्टर मंदिर, सराफा मंदिर, होशंगाबाद रोड पर श्रीकृष्णपुरम स्थित मंदिर पहुंचे। साथ में पीसी शर्मा भी पहुंचे। हालांकि पीसी शर्मा ने 51 मंदिर का लक्ष्य तय किया था।