मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग निर्भीक होकर करें: पुलिस अधीक्षक
भिंड
मध्यप्रदेश के भिंड के पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस ने मतदाताओं से निर्भिक होकर अपने मताधिकार के उपयोग करने की अपील की है। रूडोल्फ ने कल देहात थाना क्षेत्र के मनका बाग में ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बिना डरे मतदान के महाकुंभ में भाग लें। अगर उन्हें किसी से डर या परेशानी है तो हमें बताएं। हम संबंधित पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। एसपी ने ग्रामीणों से पूछा कि ऐसे कितने लोग हैं, जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं। अगर ऐसे लोगों के नाम वह खुलकर नहीं बताना चाहते हैं, कि उनके नंबर पर एसएमएस या वाट््सअप पर भेज सकते हैं। एसपी रूडोल्फ देहात के मनका बाग के अलावा कीरतपुरा, चंदूपुरा, बरोही के लावन, मेहगांव के जीसकपुरा, सोनी, गोरमी के हीरापुरा, खोकीपुरा, अकलौनी के अलावा शहर में भवानीपुरा, राजहोली, भीमनगर में भी पहुुंचे। एसपी ने कहा कि वह बिना डरे निर्भीक होकर मतदान करें। अगर कहीं कोई परेशानी आती है, तो तुरंत संबंधित थाना प्रभारी या उन्हें बताएं।