प्रयाग राज महाकुंभ में वैष्णव किन्नर अखाड़ा बनायेगी किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी

प्रयाग राज महाकुंभ में वैष्णव किन्नर अखाड़ा बनायेगी किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी

डा. भूपेन्द्र विकल
भोपाल/प्रयागराज। किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का कहना है कि वो सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने और हिंदुओं को जोड़ने के लिए कार्य करेंगी। महाकुम्भ के आयोजन के शुरू होने से पहले संगम की धरती पर नए अखाड़ों के गठन का सिलसिला जारी है। हिमांगी सखी ने महाकुम्भ के दौरान वैष्णव किन्नर अखाड़े के गठन का ऐलान कर दिया है। देश में कई भाषाओं में कथा सुनाने वाली और वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन करने के बाद उनका समर्थन करने वाली किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी प्रयागराज पहुंचीं है जहां पर उन्होंने ऐलान किया कि वो आने वाले दिनों में महाकुम्भ के दौरान वैष्णव किन्नर अखाड़े का गठन करेंगी, जिसमें वो महामंडलेश्वर से लेकर अन्य पदाधिकारियों तक की घोषणा करेंगी।

किन्नर साथ अन्य महिला व पुरुष भी जुड़ेंगे

वैष्णव किन्नर अखाड़े के गठन का ऐलान करने वाली हिमांगी सखी ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान वैष्णव किन्नर अखाड़े का गठन होगा और इसके साथ ही अखाड़े के नए सदस्यों और साधु संतों को जोड़ा जाएगा। हिमांगी सखी ने यह भी बताया कि उनके द्वारा बनाए जा रहे अखाड़े में किन्नरों के साथ ही समाज के अन्य महिला व पुरुष भी उस अखाड़े से जुड़ सकेंगे। यही नहीं उनके वैष्णव किन्नर अखाड़े में महिलाओं और पुरुषों को महामंडलेश्वर भी बनाया जा सकेगा। हिमांगी सखी का कहना है कि अखाड़े के गठन का उद्देश्य समाज और हिंदुओं को जोड़ने के लिए किया गया है।

अर्धनारीश्वर धाम का लगाएंगी शिविर

 हिमांगी सखी ने बताया कि उनका किन्नर अर्धनारीश्वर धाम है और उसी के नाम का वो महाकुम्भ में शिविर लगाएंगी। उनके इसी शिविर में देश के 15वें अखाड़े वैष्णव किन्नर अखाड़े का गठन किया जाएगा। किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी ने कहा कि कुंम्भ में किन्नर अर्धनारीश्वर धाम के शिविर में श्रीमद् भागवत गीता की कथा करेंगी और उसके साथ ही समाज सेवा के लिए अस्पताल और वेलनेस सेंटर भी खोला जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है जो भी नए अखाड़े बन रहे हैं उन्हें भी मान्यता मिलनी चाहिए ताकि नवगठित अखाड़े भी समाज के कल्याण के लिए कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि वैष्णव किन्नर अखाड़ा और किन्नर अर्धनारीश्वर धाम मिलकर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार