मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे आरएस झा, 10 जून से संभालेंगे कार्यभार

जबलपुर 
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में वरिष्ठतम न्यायमूर्ति आरएस झा को प्रदेश के उच्च न्यायालय का एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार द्वारा दरकिनार करने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद-223 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए यह निर्णय लिया. जिसके बाद केन्द्रीय कानून मंत्रालय ने न्यायमूर्ति आरएस झा को एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाने की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने 10 मई को गुजरात की पैरंट हाई कोर्ट से सबसे वरिष्ठ जज एए कुरैशी के नाम पर सिफारिश की थी.

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस एसके सेठ के 9 जून को सेवानिवृत्त हो जाएंगे. इसके बाद एसीजे जस्टिस झा 10 जून से अपना कार्यभार संभालेंगे. वह, नए पूर्णकालिक चीफ जस्टिस की नियुक्ति होने तक इस पद पर बने रहेंगे.