ट्रक में जा घुसी तेज़ रफ़्तार कार, तीरंदाजी के दो इंटरनेशनल प्लेयर की मौत

ट्रक में जा घुसी तेज़ रफ़्तार कार, तीरंदाजी के दो इंटरनेशनल प्लेयर की मौत

शहडोल
शहडोल के बुढार में एक सड़क हादसे में तीरंदाजी के दो इंटरनेशनल प्लेयर जशपाल सिंह मांझी और सरस सोरेन की मौत हो गयी. दोनों झारखंड के रहने वाले थे. दोनों खिलाड़ी जिस कार से जा रहे थे वो तीरंदाजी में इनाम में मिली थी.

ये हादसा  नेशनल हाईवे 43 पर लालपुर हवाई अड्डे के पास हुआ. दोनों खिलाड़ी कार में सवार थे. उनकी तेज़ रफ़्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा टकरायी. एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.  दोनों खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गयी. एक खिलाड़ी का सिर, धड़ से अलग हो गया.

बताया जा रहा है कि अनूपपुर की ओर से I- 20 कार तेज रफ्तार से आ रही थी. लालपुर हवाई अड्डे के पास नेशनल हाइवे 43 पर सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था. कार अचानक अनियंत्रित हुई और तेजी से ट्रक में जा घुसी. कार में जशपाल सिंह मांझी और सरस सोरेन सवार थे. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार में सवार दोनों खिलाड़ियों की वहीं मौत हो गयी. जशपाल सिंह झारखंड के जमशेदपुर और सरस सोरेन पूर्वी सिंहभूमि ज़िले का रहने वाला था. इस सड़क हादसे में जशपाल का सिर धड़ से अलग हो गया.

परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों खिलाड़ी जिस कार से जा रहे थे वो तीरंदाजी में इनाम में मिली थी.