मिनर्वा और अबाहानी ढाका ने एएफसी कप मैच में 2-2 से ड्रा खेला
 
                                ढाका
पूर्व आई लीग चैम्पियन मिनर्वा पंजाब एफसी ने बुधवार को यहां एएफसी कप मैच में बांग्लादेश के अबाहानी ढाका से 2-2 से ड्रा खेला। ग्रुप ई के मुकाबले में महमूद अल अमनाह (16वें) और श्रेयस गोपालन (42वें) ने मिनर्वा के लिये गोल दागे जबकि नबीब नेवास जिबोन (20वें) और संडे चिजोबा (48वें) ने घरेलू टीम के लिये गोल किये। मिनर्वा पंजाब ने पहले मैच में चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ गोल रहित ड्रा खेलने वाली शुरूआती एकादश में दो बदलाव किये। पंजाब की टीम हालांकि अब एएफसी कप में अपनी पहली जीत की तलाश में है। 
 
 
                         bhavtarini.com@gmail.com
                                    bhavtarini.com@gmail.com                                

 
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            