मेघा ने पार की हदें, दीपक को मारने के लिए उतारी चप्पल
बिग बॉस-12 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मेघा धाडे पहले हफ्ते एग्रेसिव नजर आई थीं. मगर इसके बाद वे शो में सुस्त पड़ गईं. वीकेंड के वार में उन्हें ना दिखने के लिए टोका भी गया. लगता है इसीलिए मेघा धाडे ने कमर कस ली है. सोमवार के एपिसोड में मेघा को आक्रामक होते देखा गया. उनकी रोमिल चौधरी और दीपक ठाकुर से बहस होती है.
दीपक और रोमिल भी मेघा से पंगा लेने से बाज नहीं आए. तीनों का आपस में खूब झगड़ा होता है. मंगलवार के एपिसोड में मेघा और दीपक की लड़ाई और आक्रामक होगी. दीपक की बातों से मेघा इस कदर चिढ़ गईं कि उन्होंने बिहारी बाबू को मारने के लिए चप्पल तक उठा ली.
ये सारा मामला तब शुरू हुआ जब श्रीसंत और रोहित सुचांती को बिग बॉस झूठे बर्तन धोने की सजा सुनाते हैं. इस दौरान मेघा श्रीसंत की मदद करने की कोशिश करती हैं. फिर दीपक कहते हैं कि मेघा ये सब फुटेज पाने और अपनी ड्रेस दिखाने के लिए कर रही हैं.
बस इसी बात से मेघा चिढ़ जाती हैं. वे दीपक को अपनी औकात में रहने की हिदायत देती हैं. जब मेघा दीपक के लिए अपनी चप्पल उतारती हैं, दीपिका उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं.
वहीं रोमिल और दीपक की हंसी बंद नहीं होती. वे दोनों मेघा को चिढ़ाते हुए नजर आते हैं. घरवालों को लगता है कि ये सब मेघा का ड्रामा है. जबसे उन्हें कहा गया है कि वो दिखती नहीं हैं, तबसे बखेड़ा खड़ा करने का मौका ढूंढ रही हैं.
मेघा गुस्से में कहती हैं, मैं यहां से दीपक को मार के जाऊंगी, उसका मुंह तोड़कर जाऊंगी. सृष्टि मेघा के बिग बॉस मराठी विनर होने पर सवाल उठाती हैं. देखना होगा कि मेघा का ये आक्रामक रूप क्या अंजाम लेता है.
बता दें, इस हफ्ते के नॉमिनेशन में मेघा धाडे सुरक्षित हैं और 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं. इनमें रोहित, दीपिका, जसलीन, श्रीसंत, दीपक, शिवाशीष और सृष्टि शामिल हैं. रोमिल इम्यूनिटी मिलने की वजह से सुरक्षित हैं और करणवीर कैप्टन होने के नाते.