मौसम ने ली करवट, प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश
रायपुर
सोमवार की सुबह जब लोग सो कर उठे तो मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। प्रदेश के कई शहरों और गांवों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसकी वजह से पिछले दिनों के मुकाबले का ज्यादा ठंड का अहसास हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 से 48 घंटों के दरम्यान मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। उत्तर से आने वाली ठंडी हवा भी चलती रहेगी और आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी। प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।
धान के भीगने का खतरा
प्रदेश के कई जिलों में हो रही बूंदाबांदी के चलते कई जगहों पर खरीदी केंद्रों और खलिहानों में खुले में रखे धान के भीगने का खतरा मंडरा मौसम में आया बदलाव। राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी से लेकर बस्तर में दंतेवाड़ा और अन्य जिलों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है। इन जिलों में कई जगहों पर धान खरीदी केंद्रों में धान के बोरे खुले में रखे हैं। प्रशासन इन्हें भीगने से बचाने के लिए अब सुरक्षा के इंतजाम में लगा है।