रथ यात्रा के दिनों को याद कर बोले लाल कृष्ण आडवाणी, राम मंदिर के भूमि पूजन का दिन ऐतिहासिक

नई दिल्ली
अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन से एक दिन पहले मंगलवार (4 अगस्त) को अपने संदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रथ यात्रा के दिनों को याद किया और कहा कि कल का दिन सभी भारतीयों के लिए ऐतिहासिक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, "अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्री राम मंदिर का भूमिपूजन हो रहा है, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं समस्त भारतीय समुदाय के लिए यह क्षण ऐतिहासिक और भावपूर्ण है।" इस शुभ अवसर पर आडवाणी ने राम जन्मभूमि आंदोलन में अपना योगदान देने वाले सभी संतों और नेताओं को अपना आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, "इस शुभ अवसर पर मैं उन सभी संतों, नेताओं और देश-विदेश के जनमानस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में मूल्यवान योगदान और बलिदान दिया।" राम मंदिर को लेकर आडवाणी ने कहा, "मेरा मानना है कि राम मंदिर सशक्त, संपन्न और सौहार्दपूर्ण राज्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा जहां पर सभी को न्याय मिलेगा और कोई अलग-थलग नहीं होगा। भगवान राम विनीत भाव, मर्यादा और शिष्टता के गुणों से युक्त हैं और मेरा मानना है कि यह मंदिर सभी भारतीयों को उनके गुणों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करेगा।"