राघौगढ़ में 11, गुना में 17 और ग्वालियर में 4 ईबीएम खराब, तीन की मौत

राघौगढ़ में 11, गुना में 17 और ग्वालियर में 4 ईबीएम खराब, तीन की मौत

गुना
प्रदेश की लगभग हर जिले में ईबीएम खराब होने की जानकारी आई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांताराव ने बताया कि 100 मतदान केन्द्रों पर मशीनें खराब होने की जानकारी मिली है। इन केन्द्रों में अधिकतम एक घंटा देर से मतदान शुरू हुआ लेकिन कहीं भी मतदाताओं का कड़ा विरोध होने की कोई सूचना नहीं हैं। 

सीईओ ने मतदान के दौरान अपने पहले बुलेटिन में बताया कि राघौगढ़ में 11, गुना में 17 और ग्वालियर में 4 ईबीएम खराब होने की खबर है। भोपाल के नरेला और हुजूर में भी मशीनें खराब होने की सूचना है। अब सभी जगह मतदान चल रहा है। चुनाव के दौरान इंदौर में दो कर्मचारी और गुना में एक कर्मचारी की मौत होने की खबर है।

उन्होंने बताया कि  सुबह 10 बजे तक 6.32 फीसदी मतदान हो चुका था। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में हिंसा की कोई खबर नहीं है। लोग निडरता से मतदान कर रहे हैं। बालाघाट जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में जल्दी मतदान शुरू कराया गया। इससे परसवाड़ा में 10.08, लांजी में 8.58 और बैहर में 7.50  फीसदी मतदान हो चुका था। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर 30 प्रकरण बनाये गये हैं जो कल रात गैरकानूनी तरीके से शराब बांटने और अन्य प्रलोभन संबंधी हैं।