राजीव आवास योजना के कैंप में चप्पलें चलने से सनसनी फैली

ग्वालियर
शहर के बाल भवन में आयोजित राजीव आवास योजना के कैंप में अचानक चप्पलें चलने से सनसनी फ़ैल गई। वहां मौजूद एक महिला आक्रोशित हो गई और आवास आवंटन में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए चिल्लाने लगी | लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही महिला ने चप्पल निकाली और वहां खड़े नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता कृष्ण राव दीक्षित को मारना शुरू कर दिया ।
दीक्षित को बचाने के लिए वहां मौजूद निगम अधिकारी और कर्मचारी आये तो महिला उनपर भी हमलावर हो गई। महिला के साथ अन्य महिलाएं भी अधिकारीयों के साथ झूमा झटकी करने लगीं। थोड़ी देर बाद महिला वहां से निकल गई। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। जिसने ग्वालियर में राजनीति का पारा बढ़ा दिया है।