रेलवे टेंडर घोटालाः कोर्ट ने लालू परिवार को समन भेजने पर फैसला किया सुरक्षित
नई दिल्ली
रेलवे टेंडर घोटाला मामले पटियाला हाउस कोेर्ट में शुक्रवार को सुनवाई की गई। अदालत ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव को समन जारी करने के संबंध में फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस संबंध में फैसला 30 जुलाई को सुनाया जाएगा।
सीबीआई द्वारा रेलवे टेंडर घोटाला मामले में 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। इसमें राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, लालू के छोटे बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। अब 30 जुलाई को यह फैसला होगा कि कोर्ट के द्वारा लालू परिवार को समन भेजा जाता है या नहीं।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए पुरी और रांची स्थित बीएनआर होटल की देखरेख का जिम्मा विनय और विजय कोचर की एक निजी कंपनी सुजाता होटल को सौंपा दिया था। इसके बदले में तीन एकड़ की महंगी जमीन एक कंपनी के जरिए लालू परिवार के नाम कर दी गई थी। इस मामले को लेकर जांच एजेंसियों के द्वारा लगातार लालू परिवार से पूछताछ की जा रही है।