लंदन में बीमारी में भी काम कर रहे हैं इरफान
नई दिल्ली
एक्टर इरफान खान इन दिनों लंदन में न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इस बीच इरफान की फिल्म कारवां रिलीज को तैयार है. हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग एक्टर के लिए लंदन में रखी गई थी. कारवां फिल्म देखने के बाद इरफान काफी खुश नजर आए. इस मौके पर उनकी पत्नी और खास दोस्त मौजूद थे. फिल्म के डायलॉग राइटर हुसैन ने बताया कि इरफान ने फिल्म में थोड़े बदलाव करने की बात कही है, जो बहुत माइनर है. इस फिल्म को देखकर इरफान ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. हुसैन ने कहा, हम उम्मीद करते हैं इरफान जल्द ठीक होकर वापस आएं. फिलहान एक्टर को फिल्म पसंद आई ये हम सबके लिए बहुत बड़ा रिवार्ड है.
बता दें हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्देशक और इरफान के अच्छे दोस्त विशाल भरद्वाज ने इरफान की हेल्थ के बारे में लोगों को बताया. विशाल भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ''इरफान की सेहत में सुधार हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ठीक होकर भारत वापस आएंगे. हम दोनों मैसेज के जरिए आपस में बातचीत करते रहते हैं. इरफान मुझसे बात करते रहते हैं. हम सभी की दुआ उनके साथ है.''