लाइव चैट में जुकरबर्ग ने कहा: काम करते भूल जाता हूं भोजन, पिछले महीने साढ़े चार किलो वजन घटाया

लाइव चैट में जुकरबर्ग ने कहा: काम करते भूल जाता हूं भोजन, पिछले महीने साढ़े चार किलो वजन घटाया

लंदन
हम कितने ही बड़े और सफल हो जाएं, पर अपने माता-पिता के लिए हमेशा बच्चे ही रहेंगे। हाल ही में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को लाइव चैट के दौरान अपने पिता का जवाब के बाद कुछ ऐसा ही एहसास हुआ।

जुकरबर्ग को फेसबुक फोलोवर्स से पूछा था, क्या आप भी काम करने लिए उत्साहित होते हैं कि खाना ही भूल जाते हैं। पहला जवाब तो उन्होंने खुद ही लिखा, ऐसा मेरे साथ अक्सर होता है और पिछले महीने साढ़े चार किलो वजन घटा चुके है।

इसके बाद ढेरों लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। लेकिन जवाब में इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया। जुकरबर्ग के पिता एडवर्ड जुकरबर्ग ने अपने जवाब में लिखा, क्या खाना पहुंचाने के लिए तुम्हें मां और मेरी जरूरत है।

इस पर फेसबुक के सीईओ ने पित को धन्यवाद देते हुए कहा मुझे खाना भूलना छोड़ना पड़ेगा। बाप-बेटे की इस बातचीत को ढेरों यूजर्स ने सराहा। एक यूजर ने लिखा, आप चाहे दुनिया में अरबों रुपये कमा लें पर माता पिता आपकी चिंता करना नहीं छोड़ेंते। कुछ फोलोवर्स ने कहा वे भोजन करना नहीं भूल सकते हैं, क्योंकि उन्हें खाना बहुत पसंद है।

डेनिएला नामक एक यूजर ने लिखा, वो कहती है कि खाना खाना भूल जाएं। लेकिन उन्हें भूख लगने लगती है और सिर में दर्द होने लगता है। इसी तरह एक जे पैड्रिगा नाम के यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, मुझे जिम जाना छोड़कर आपके लिए काम करना शुरू कर देना चाहिए।

इस पर रबाब कमाल की यूजर ने मजेदार कमेंट भी लिखा कि वो जुकरबर्ग से पूरी तरह अलग हैं। उन्होंन लिखा कि वो खाने के लिए उतावली रहती हैं कि काम करना ही भूल जाती है।

कई उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी... जुकरबर्ग ने इस हफ्ते ऐलान किया है कि उनकी कंपनी कई ऑडिओ उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें क्लबहाउस स्टाइल लाइव रूम भी है, यहां यूजर्स प्ले पॉडकास्ट का मजा ले सकते हैं।

जुकरबर्ग ने कहा कि आने वाले महीनों में दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया नेटवर्क नए फीचर्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें शॉर्ट फॉर्म ऑडियो क्लिप्स जिसे साउंडबाइट्स के नाम से जाना जाएगा।