लाइव मैच के दौरान एमएस धोनी को मिस कर रहे थे फैन्स, विराट कोहली के रिएक्शन ने जीता सबका दिल
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को शिखर धवन की 36 गेंद में 52 रन की पारी के बाद हार्दिक पांड्या की धुआंधार 42 रनों की पारी की बदौलत सिडनी में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। मेहमान टीम ने इस तरह वनडे सीरीज में 1-2 से मिली हार का बदला चुकता किया। मैच में टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए 40 रनों की पारी खेली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान विराट ने बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग करते हुए कुछ ऐसा किया जिसे देखकर उनका पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए प्यार एक बार फिर जाहिर हो गया।
बता दें कि इस दौरान स्टेडियम में मैच देखने आए कुछ फैन्स ने एक बोर्ड पर लिखा हुआ था कि हम धोनी को काफी मिस कर रहे हैं। इसके बाद जो विराट ने किया, उसकी चर्चा हर जगह हो रही है। विराट ने उन फैन्स को इशारा करते हुए बताया कि वो भी पूर्व कप्तान धोनी को काफी मिस कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि धोनी ने इसी साल 15 अगस्त की शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना फेवरेट गाना शेयर कर यह फैसला लिया था। खास बात यह है कि भारत की नेशनल टीम और आईपीएल में चेन्नई की तरफ से खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना भी धोनी के संन्यास लेने के बाद खुद के संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। धोनी के आईपीएल के प्रदर्शन की बात की जाए तो इसमें उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था और ऐसा पहली बार हुआ जब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल नहीं हो सकी थी।

bhavtarini.com@gmail.com 
