वर्ल्ड कप मैचों की सटीक भविष्यवाणी करने वाली बिल्ली की मौत

बीजिंग 
फीफा वर्ल्ड कप के 6 मैचों की सटीक भविष्यवाणी करने वाली बिल्ली की मौत के बाद चीन में सोशल मीडिया पर मायूसी का माहौल है। नारंगी रंग की बिल्ली के सामने खाने के दो बाउल रखे जाते थे, जिनके पीछे वर्ल्ड कप टीमों के ध्वज बने होते थे। उसने अभी तक 6 मैचों की सटीक भविष्यवाणी की और चीन में वह काफी लोकप्रिय हो गई थी।  

पैलेस म्युजियम ने चीन के वेइबो (टि्वटर जैसा प्लेटफॉर्म) पर उसका अकाउंट भी बना दिया था। अर्जेंटीना और नाइजीरिया के बीच मैच की उसकी भविष्यवाणी आखिरी थी। म्यूजियम ने कहा कि बिल्ली बीमार थी और सोमवार को उसकी मौत हो गई। इसके बाद वेइबो पर 10,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं आईं।