वामपंथी उग्रवादियों पर प्राभावी कार्रवाई की सार्थक पहल करे केंद्र : CM नीतीश
पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वामपंथी उग्रवादियों पर कार्रवाई केंद्र और राज्य की संयुक्त जिम्मेदारी है। बिहार इससे प्रभावित रहा है। बिहार को इस मद में अतिरिक्त राशि दे केंद्र। मुख्यमंत्री सोमवार को दिल्ली में नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में बोले। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के बाद से बिहार को पहले से कम संसाधन केंद्र से प्राप्त हो रहा है। राज्य की आवश्यकता को ध्यान में नहीं रखने से लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं है।