SC और ST विभाग में होगी 3743 पदों पर भर्ती
पटना
बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण (एससी-एसटी कल्याण) विभाग द्वारा राज्य में 3743 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें 2244 शैक्षणिक पद एवं 1499 गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। विभागीय मंत्री रमेश ऋषिदेव ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 93 आवासीय विद्यालयों को 10 प्लस टू में उत्क्रमित करते हुए कुल 3743 पदों का सृजन किया गया है। इन पदों पर मार्च 2020 तक नियुक्ति कर ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि 2016 में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के सृजित 518 पदों के विरुद्ध 171 शिक्षक कार्यरत थे जो कुल सृजित पद का मात्र 33 प्रतिशत था। इसी प्रकार प्राथमिक शिक्षक के सृजित 410 पद के विरुद्ध मात्र 111 शिक्षक कार्यरत थे, जो कुल पद का मात्र 27 प्रतिशत था। वर्तमान में स्नातक में 89.57 प्रतिशत एवं प्राथमिक में 83.65 प्रतशित शिक्षक कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब एवं महादलित परिवारों के विकास के प्रति तत्पर है। राज्य में एससी के लिए 104 एवं एसटी के लिए 7 छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है। महादलित विकास मिशन के माध्यम से विकास रजिस्टर तैयार किया जा रहा है। इसमें सभी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को दर्ज किया जा रहा है।