विदेशी मुद्रा भंडार 57 करोड़ डॉलर बढ़ा
नई दिल्ली
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 56.89 करोड़ डॉलर बढ़कर 393.58 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले नौ नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 12.12 करोड़ डॉलर घटकर 393.01 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, 16 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 50.60 करोड़ डॉलर बढ़कर 368.54 अरब डॉलर हो गया।
स्वर्ण भंडार 7.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.96 अरब डॉलर हो गया। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 44 लाख डॉलर घटकर 2.62 अरब डॉलर रह गयी। इस दौरान विशेष आहरण अधिकार भी 57 लाख डॉलर घटकर 1.45 अरब डॉलर रहा।