वीडियो के आधार पर इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या मामले में 5 और अभियुक्त गिरफ्तार

वीडियो के आधार पर इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या मामले में 5 और अभियुक्त गिरफ्तार

 
लखनऊ

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की स्याना कोतवाली के प्रभारी सुबोध सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 5 और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक (अपराध ) एसके भगत ने पत्रकारों को बताया कि 3 दिसंबर को स्याना कोतवाली क्षेत्र में गोकशी की घटना के बाद हुई हिंसक झड़प में सुबोध सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में चंद्र, रोहित, सोनू, नितिन और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब तक कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में कोई भी नामजद नहीं है। घटना की वीडियो फुटेज और चश्मदीदों की गवाही के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई है। सभी से पूछताछ की जा रही है। मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
 शहीद कोतवाल की हत्या में जीतू फौजी नामक सेना कर्मी की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जीतू इंस्पेक्टर हत्याकांड मामले में नामजद अभियुक्त है। शुरूआती पड़ताल के मुताबिक वह जम्मू-कश्मीर में तैनात है। पुलिस की एक टीम वहां गई है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना में जीतू की क्या भूमिका थी, यह विशेष जांच दल (एसआईटी) की तफ्तीश में पता चलेगा।
 अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) एसबी शिरोडकर ने इस मामले में की गई जांच की गोपनीय रिपोर्ट आज सक्षम अधिकारी को भेज दी है। उन्होंने बताया कि एसआईटी की जांच रिपोर्ट में अभी कुछ समय लग सकता है क्योंकि वह वारदात के एक-एक पहलू पर गौर करके छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि बीते 3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना इलाके के चिंगरावटी क्षेत्र में गोकशी के मामले को लेकर उग्र भीड़ की हिंसा में थाना कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर सुबोध सिंह तथा सुमित नामक एक अन्य युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में 27 नामजद लोगों तथा 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।