शहडोल, रतलाम और विदिशा मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण का कार्य पूरा
रतलाम
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम ने पिछले 6 माह में शहडोल, रतलाम और विदिशा मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण कार्य को पूरा किया है। इन कॉलेजों में मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया द्वारा सत्रों की भी अनुमति दे दी गई है। लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश में चल रहे निगम के अन्य सभी कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा किये जाने के निर्देश दिये हैं।
निगम ने शहडोल मेडिकल कॉलेज में 100 सीट एवं 500 बिस्तरों की क्षमता विकसित करने पर 303 करोड़ रुपये खर्च कर कार्य पूरा किया है। शहडोल मेडिकल कॉलेज को मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया द्वारा प्रथम सत्र की अनुमति भी प्राप्त हो गई है। रतलाम मेडिकल कॉलेज में 150 सीट एवं 750 बिस्तरों की क्षमता विकसित की गई है। निगम ने इस पर 295 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। मेडिकल कॉलेज को मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया से द्वितीय सत्र की अनुमति प्राप्त हो गई है।
विदिशा मेडिकल कॉलेज में 150 सीट और 750 बिस्तरों की क्षमता विकसित करने पर 356 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। कॉलेज भवन का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इस कॉलेज को भी द्वितीय सत्र की अनुमति प्राप्त हुई है।