शाहरुख ने बउआ सिंह बनकर आयुष्मान से किया मजाक, लेकिन मिला ये मजेदार जवाब
नई दिल्ली
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जीरो' में बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इतना ही नहीं इस नाम का फिल्म की टीम ने ट्विटर अकाउंट भी बना रखा हैं। अब बउआ ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' की तारीफ करते हुए उनसे मजाक किया। शाहरुख ने आयुष्मान को टैग करते हुए लिखा, 'भइया बधाई हो...जरा अपने पापा को बोलो अशोक को ट्रेनिंग देने के लिए। वो इस उम्र में भी क्या क्वालिटी बच्चे प्रोड्यूस कर रहे हैं और हमारे अशोक से जवानी में भी पूरा लौंडा न हुआ।'
बउआ के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए आयुष्मान ने लिखा, 'यार बउआ सिंह शुक्र मनाओ तुम्हारे पिताजी टाइम से रुक गए। यहां हमारा खाता खोलने की उम्र है और मम्मी-डैडी की फैक्ट्री बंद होने का नाम ही नहीं ले रही।'