अपनी शादी में इस रंग के परिधान में दिखीं अभिनेत्री मैंडी मूर

लॉस एंजेलिस
अमेरिकी अभिनेत्री मैंडी मूर अपनी शादी में पारंपरिक सफेद पोशाक की जगह गुलाबी रंग के परिधान में नजर आईं। 

‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, 34 वर्षीया अभिनेत्री ने संगीतकार टेलर गोल्डस्मिथ के साथ रविवार को एक निजी समारोह में शादी की कसमें लींं। 

‘पीपुल डॉट कॉम’ को अगस्त में दिए एक साक्षात्कार में मैंडी ने कहा था कि वह पारंपरिक सफेद शादी की पोशाक का चयन नहीं करेंगी। 

मैंडी ने अमेरिकी फैशन ब्रांड रॉडर्ट द्वारा डिजाइन किए गए ब्लश पिंक गाउन को पहना था। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को पीछे से खुला छोड़ा था और अपने परिधान से मिलता-जुलता चमकीले गुलाबी रंग का आई-शैडो लगाया था। 

मैंडी की मेकअप आर्टिस्ट ने उनके दुल्हन के लुक की तस्वीर साझा की थी लेकिन उसे जल्द ही हटा दिया था लेकिन इस तस्वीर को एक प्रशंसक ने पोस्ट कर दिया था।