शिल्पा शेट्टी के घर हुई दिवाली पार्टी

शिल्पा शेट्टी के घर हुई दिवाली पार्टी

शाहरुख खान के बाद बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर रखी गई दिवाली पार्टी में भी बड़ी संख्या में बॉलिवुड सिलेब्स पहुंचें और सभी ने जमकर मस्ती की। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा जिस चीज की रही वह थी शिल्पा शेट्टी की साड़ी...

वाइट कलर की फ्यूजन वाली साड़ी
जी हां, अपने घर पर हुई दिवाली पार्टी के दौरान शिल्पा शेट्टी ने वाइट कलर की फ्यूजन वाली ट्रांसपैरंट साड़ी पहनी थी जिसे फैशन डिजाइन अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया था।

नेट वाली ट्रांसपैरंट साड़ी
इस साड़ी ड्रेस में शिल्पा ने वाइट और सिल्वर कलर की हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ मिनी स्कर्ट पहनी थी और ऊपर से वाइट कलर की नेट वाली ट्रांसपैरंट साड़ी को फ्रिल वाली डिजाइन में पहन रखा था और फ्लोर स्विपिंग पल्लू...

शरारा साड़ी में शिल्पा शेट्टी
शिल्पा हमेशा ही अपनी ड्रेसेज खासतौर पर साड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। अपने घर हुई दिवाली पार्टी से पहले शाहरुख खान के घर हुई दिवाली पार्टी में शिल्पा नजर आईं थीं शरारा साड़ी में।

मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया
शिल्पा शेट्टी के लिए बेज, पेस्टल और गोल्डन कलर की इस शरारा साड़ी को मशहूर फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था।