शिवपाल की जनाक्रोश रैली में पहुंचे मुलायम सिंह यादव, जोश से भर उठे कार्यकर्ता

शिवपाल की जनाक्रोश रैली में पहुंचे मुलायम सिंह यादव, जोश से भर उठे कार्यकर्ता

लखनऊ
शिवपाल सिंह यादव आज लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में जनाक्रोश रैली के जरिए अपने दमखम का इजहार करेंगे। वहीं इस सभा में सपा के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने शामिल होकर सभी को चौंका दिया है। भतीजे अखिलेश यादव से अनबन के चलते सपा से दूरी बना चुके शिवपाल रैली के जरिए विरोधियों को ना सिर्फ अपनी ताकत का अहसास कराएंगे बल्कि अपने नए नवेले दल को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करेंगे। शिवपाल की रैली को लेकर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।  

इस दौरान मंच पर मुलायम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, अपर्णा यादव, राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव, एमएलसी मधुकर जेटली, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, शारदा प्रताप सिंह व पूर्व विधायक राजेंद्र यादव मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि सभा में 50 के करीब पूर्व विधायक और एमएलसी पहुंचे हैं। वहीं मैदान में भारी भीड़ जुटी है।