शिवराज के दामाद समेत दो IPS का तबादला
भोपाल
मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फेरबदल करते हुए आईपीएस अधिकारी आशुतोष प्रताप सिंह को संचालक जनसंपर्क की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए उन्हें पीएचक्यू में एआईजी बनाया गया है। वह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के भांजे दामाद हैं। यही नहीं पूर्व सरकार में ऐसा पहली बार हुआ था किसी आईपीएस अफसर को संचालक की जिम्मेदारी दी गई थी।
वहीं, दूसरे ताबाद 2001 बैच के आईपीएस अफसर आरएस मीना को जबलपुर से सेनानी ९वीं वाहिनी विसबल रीवा भेजा गया है। गौरतलब है कि आशुतोष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भांजे दामाद हैं और होशंगाबाद में एसपी भी रह चुके हैं। इसके आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी भी कर दिए हैं।