शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 157 अंक तो निफ्टी 50 अंक उछला
मुंबई
शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 157.34 अंकों या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 35,807.28 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.95 अंकों या 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 10,779.80 पर बंद हुआ।
कोराबार की शुरुआत तेज रफ्तार के साथ हुई थी। सेंसेक्स 352.17 (0.99%) अंकों की तेजी के साथ 36,002.11 और निफ्टी 88.05 (0.82%) अंकों की वृद्धि के साथ 10,817.90 पर खुला था।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,041.24 का ऊपरी स्तर, तो 35,781.95 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 10.834.20 का ऊपरी स्तर, तो 10,764.45 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर 18 कंपनियों के शेयरों में तेजी तो 13 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर 27 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, जबकि 23 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।
बीएसई पर रिलायंस के शेयरों में 2.10 फीसदी, इन्फोसिस में 1.98 फीसदी, एनटीपीसी में 1.68 फीसदी, ओएनजीसी में 1.67 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 1.55 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयरों में 2.09 फीसदी, हीरोमोटोकॉर्प में 1.85 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.51 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.23 फीसदी और टाटा स्टील के शेयरों में 1.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
एनएसई पर अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 2.24 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.21 फीसदी, इंफ्राटेल में 2.06 फीसदी, जी लिमिटेड में 2.03 फीसदी और इन्फोसिस के शेयरों में 1.91 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, बीपीसीएल में 2.01 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.67 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.46 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.37 फीसदी और टाटा स्टील में 1.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।