शेयर बाजार में रहा उतार-चढ़ाव, जेट एयरवेज और यस बैंक के शेयरों में भारी गिरावट

शेयर बाजार में रहा उतार-चढ़ाव, जेट एयरवेज और यस बैंक के शेयरों में भारी गिरावट

नई दिल्ली

शेयर बाजार में गुरुवार को दिन भर उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार की शुरुआत लगतार दूसरे दिन गिरावट के साथ हुई. लेकिन दोपहर बाद सेंसेक्स और निफ्टी की गिरावट थमने लगी. अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स 15.45 अंक गिरकर 39,741.36 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान जेट एयरवेज और यस बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई.

दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज यानी निफ्टी 7.85 अंक मजबूत होकर 11,914 बंद हुआ. 916 शेयरों में मजबूती देखी गई, जबकि 1590 शेयरों में गिरावट रही. बढ़त हासिल करने वाले प्रमुख शेयरों में इंडिया बुल्स, जी एंटरटेनमेंट, बीपीसीएल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड शामिल रहे. इसी प्रकार गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक, जेट एयरवेज, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, आईओसी, यूपीएल प्रमुख रहे.

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही बीएसई सेंसेक्स 130.3 अंक तक गिर कर 39,626.47 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी का कारोबार 11,900 के स्तर से नीचे रहा. निफ्टी 39.70 अंक गिरकर 11,866.50 पर पहुंच गया. बाद में कारोबार के दौरान जेट एयरवेज के शेयर 23 फीसदी तक गिर गए. इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयरों में एक समय 11 फीसदी तक की तेजी देखी गई. रिलायंस होम फाइनेंस के शेयरों में भी गिरावट आई.

इन्फ्रा सेक्टर के अलावा बाकी सभी सूचकांकों में गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा गिरावट आईटी, मेटल, एफएमसजी, बैंक और ऑटो शेयरों में देखी गई.

बीएसई पर कारोबार के दौरान 245 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए. इनमें जेट एयरवेज, टीजीबी बैंक्वेट्स, यस बैंक, मनपसंद बेवरेजेज, रेडिको खेतान, इरोज मीडिया, रिलायंस कम्युनिकेशंस, मर्केटर, ऐडलैब्स इंटरटेनमेंट, रिलायंस कैपिटल, सिएट, अबान ऑफशोर, बायोकॉन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं.