रेलवे के AC यात्री चोर!, नहीं छोड़ते टॉयलेट मग और हैंड टॉवल

रेलवे के AC यात्री चोर!, नहीं छोड़ते टॉयलेट मग और हैंड टॉवल

 
नई दिल्ली

भारतीय ट्रेनों में एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्री चोर बताए जाते हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि 2017-18 क दौरान ट्रेनों के एयर कंडिशन कोचों में से 21 लाख तौलिए, बेडशीट, कंबल और अन्य वस्तुएं गायब हुई हैं, इनके लिए एसी यात्री संदिग्ध बताए जाते हैं। अधिकारियों ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष देशभर के ट्रेनों से 21,72,246 बैड रोल वस्तुएं जिनमें 12,83,415 हैंड टॉवल, 4 लाख 71 हजार बैडशीट और 3 लाख 14 हजार 952 पिल्लो कवर गायब हुए हैं।

 इस अवधि के दौरान रेलवे ने पाया कि 56,287 पिल्लो, 46,515 कंबल एसी कोचों से गायब हुए हैं। रेलवे मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लापता वस्तुओं का मूल्य 14 करोड़ से ज्यादा अधिक है। अधिकारियों ने बताया कि चोर टॉयलेट मग, टेप, फ्लश पाइप और मिरर जैसी चीजें चोरी की जाती हैं। यह सब बातें रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती है क्योंकि रेलवे अपर क्लास के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है।