शोध: केंट स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा घातक हो सकता है
लंदन
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से जूझ रहे ब्रिटेन के लिए एक बुरी खबर है। सरकारी वैज्ञानिकों के ताजा शोध में पता चला है कि कोरोना का केंट स्ट्रेन देश में फैल रहा है जो आम कोरोना वायरस से 70 फीसदी ज्यादा घातक हो सकता है। कोरोना के इस नए प्रकार को केंट स्ट्रेन कहा जा रहा है। यह रिपोर्ट कोरोना के केंट वेरिएंट को लेकर किए गए कई शोध पर आधारित है। कोरोना के इस नए स्ट्रेन को केंट इलाके में पाया गया था, इसलिए इसका नाम केंट वेरिएंट रखा गया है।
ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने कहा कि दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के अन्य स्ट्रेन की अपेक्षा केंट वेरिएंट 30 से 70 फीसदी ज्यादा घातक है। इस शोध में केंट वेरिएंट की अपेक्षा अन्य कोरोना स्ट्रेन से पीड़ित मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने और उनके मौत की दर की तुलना की गई है। ब्रिटिश विशेषज्ञ डेविड स्ट्रेन ने कहा कि इस शोध के परिणाम चिंता में डालने वाले हैं।
महिला और पुरुष मरीजों का यह अनुपात 50: 50 हुआ
डेविड स्ट्रेन ने कहा, 'इस वायरस के तेजी से फैलने की वजह से वे लोग (युवा महिलाएं) भी इसकी चपेट में आ रहे हैं जिनके बारे में पहले बहुत कम खतरा रहता था। ये लोग भी अब अस्पताल जा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि पहले वेब में कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा पुरुष आते थे लेकिन अब महिला और पुरुष मरीजों का यह अनुपात 50: 50 हो गया है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के अब तक 40 लाख मामले सामने आए हैं और एक लाख 17 हजार लोगों की मौत हो गई है।

bhavtarini.com@gmail.com 
