सपना चौधरी ने अपनी पीठ पर बनवाया कैसा टैटू
'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट और हरियाणी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary)आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। सपना चौधरी के डांस के फैन्स दीवाने हैं और अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपने डांस की झलक दिखाया करती हैं। हालांकि, इस बार सपना ने अपना डांस विडियो नहीं बल्कि अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनकी पीठ पर टैटू बना नज़र आ रहा है।
सपना के पीठ पर जो टैटू बना है, उसपर लिखा है, देसी queen'और उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'क्या आपने यह पढ़ा?'
सपना अक्सर अपने फैन्स को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों और विडियो के जरिए अपडेट रखा करती हैं।
'बिग बॉस 12' की एक अहम कंटेस्टेंट के तौर पर सपना उभर कर सामने आईं और इस शो ने उन्हें फैन्स के बीच और ज्यादा पॉप्युलर बना दिया। फैन्स उनके लटके-झटके के जबरदस्त दीवाने हैं।