एक्ट्रेस लेना हेडी को अपनी नई फिल्म द फ्लड से है यह उम्मीद

लॉस एंजेलिस
अभिनेत्री लेना हेडी को उम्मीद है कि उनकी नई फिल्म ‘द फ्लड’ दुनियाभर में प्रवासियों के मुश्किलों के प्रति समझ और दया भाव पैदा करेगी। फिल्म में हेडी, वेंडी की भूमिका में हैं, इसमें वह एक ब्रिटिश इमिग्रेशन अधिकारी की भूमिका में हैं।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ से हेडी ने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से आशा करती हूं कि हम कम से कम 10 लोगों के विचार बदल सकें और लोग यह समझ सकें कि जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है, वे कैसा अनुभव करते हैं। इससे लोगों में समझ, करुणा और दया का भाव पैदा हो।’’