सरकारी अस्पताल में दिनदहाड़े मरीज़ की हत्या, पुलिस के आने से पहले मिटा दिए खून के धब्बे

शिवपुरी
शिवपुरी ज़िला अस्पताल में दिनदहाड़े एक मरीज़ की हत्या कर दी गई. मरीज़ की खून से लथपथ लाश अस्पताल के बेड पर पड़ी मिली. यह वारदात वॉर्ड के अंदर घटी, लेकिन अस्पताल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. हत्या के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस के आने से पहले ही पोछा लगवाकर खून साफ करवा दिया. हत्यारे और हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है. हत्या का शक मृतक के भाई पर है, जिससे उसका झगड़ा चल रहा था.
शिवपुरी ज़िला अस्पताल को मध्य प्रदेश में नंबर-1 अस्पताल का तमगा हासिल है. ऐसे में अस्पताल में हत्या की इस वारदात से सनसनी फैल गई. यहां के टीबी वॉर्ड में अधेड़ उम्र का सुरेश शाक्य नाम का एक मरीज़ भर्ती था. बिस्तर पर उसकी खून से लथपथ लाश मिली. सुरेश का गला रेत दिया गया था. सांस लेने में तकलीफ के बाद सोमवार को उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिस समय सुरेश की हत्या हुई, उस समय वह वॉर्ड में अकेला था. अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया.
इस पूरे मामले में अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पहले दिनदहाड़े मरीज़ की हत्या कर दी गई और फिर पोछा लगाकर खून भी साफ कर दिया गया. इस तरह सबूत से छेड़छाड़ की गई.
पुलिस का कहना है कि सुरेश का उसके भाई से झगड़ा चल रहा था. इस संबंध में उसने पुलिस को आवेदन भी दिया था. उन आवेदनों की फोटोकॉपी सुरेश के सामान से मिली है.