सार्लोरलक्स ओपन: जायंट किलर शुभंकर सेमीफाइनल में

सार्लोरलक्स ओपन: जायंट किलर शुभंकर सेमीफाइनल में

सारब्रुकेन (जर्मनी)
जायंट किलर भारत के शुभंकर डे ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सातवीं सीड इंग्लैंड के टोबी पेंटी को शुक्रवार को 21-16 21-9 से लुढ़काकर सार्लोरलक्स ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गैर वरीयता प्राप्त शुभंकर ने पिछले राउंड में टॉप सीड चीन के लिन डेन को हराकर तहलका मचाया था। भारतीय खिलाड़ी ने उस सिलसिले का बरकरार रखते हुए एक और वरीय खिलाड़ी का शिकार कर डाला। शुभंकर ने इंग्लैंड के खिलाड़ी से मुकाबला मात्र 32 मिनट में जीत लिया।

विश्व रैंकिंग में 64वें नंबर के शुभंकर का 43 वीं रैंकिंग के टोबी के साथ यह पहला करियर मुकाबला था। टोबी ने पहले गेम में शुभंकर को थोड़ी चुनौती दी लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने समर्पण कर दिया। इस बीच आठवीं सीड परुपल्ली कश्यप को गैर वरीयता प्राप्त फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से 38 मिनट में लगातार गेमों में हार का सामना करना पड़ा। फ्रांसीसी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 21-16 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।