सिंगल रहने में बहुत मजा : डुआ लिपा
लॉस एंजेलिस
गायिका डुआ लिपा का कहना है कि वह सिंगल रहकर काफी खुश हैं क्योंकि इससे उन्हें खुद के बारे में अधिक जानने का मौका मिल रहा है। वेबसाइट ‘मेट्रो डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, डुआ ने ‘एले’ पत्रिका को दिए साक्षात्कार में अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की।
डुआ ने कहा, ‘‘सिंगल रहने में बहुत मजा है। मैं अब सिंगल हूं तो अन्य चीजों में अधिक समय लगाती हूं। मुझे लगता है कि सिंगल रहकर आप अपने बारे में अधिक जानते हैं। आप हर तरीके से खुद पर निर्भर रहते हैं।’’ डुआ फिलहाल सिंगल हैं लेकिन वह प्यार में यकीन करती हैं।
वह कहती हैं, ‘‘मैं इसके लिए अपने माता-पिता को दोषी ठहराती हूं क्योंकि उनका रिलेशनशिप बहुत अच्छा है और मुझे लगता है कि उन्होंने मेरे मानक बहुत ही ऊंचे निर्धारित कर दिए हैं।’’