सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल समेत तमाम लोगों को खिलाया खरना का प्रसाद
पटना
चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री आवास पर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान समेत तमाम आगंतुकों का स्वागत किया और उन्हें खरना का प्रसाद खिलाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश एवं देशवासियों को छठ पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री लगातार घूम-घूमकर सभी से मिलते रहे, सबसे पूछते रहे कि आपने प्रसाद लिया कि नहीं। अरे भाई, इधर लाइए। उन्होंने सबों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। खरना का प्रसाद ग्रहण करने वालों में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पीएचईडी मंत्री बिनोद नारायण झा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, उद्योग मंत्री श्याम रजक, गन्ना उद्योग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद चन्द्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, जदयू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर सहित अनेक विधायक एवं विधान पार्षद शामिल थे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव शिक्षा आरके महाजन, नगर विकास सचिव आनंद किशोर, महाधिवक्ता ललित किशोर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा व अनुपम कुमार, अपर सचिव चन्द्रशेखर सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जदयू नेता संजय सिंह, नवीन आर्या, अनिल कुमार, नंदकिशोर कुशवाहा, अनिल पाठक, छोटू सिंह, निखिल मंडल, अरविंद निषाद, अंजुम आरा, डॉ. मधुरेन्दु पांडेय, ओमप्रकाश सिंह सेतु, सागरिका चौधरी, डॉ. अमरकांत झा, डॉ. एके अग्रवाल, ओपी शाह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।