सुख-समृद्धि के लिए धनतेरस पर करें इन चीजों की शॉपिंग
दिवाली से 2 दिन पहले यानी 5 नवंबर सोमवार को धनतेरस का त्योहार है। इस दिन खरीददारी यानी शॉपिंग करना बेहद शुभ माना जाता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि धनतेरस के दिन सिर्फ सोने-चांदी की खरीददारी की जाती है। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप सोना-चांदी नहीं खरीदना चाहते या फिर आपने अब तक अपनी शॉपिंग लिस्ट नहीं बनायी है कि आखिर आपको धनतरेस पर क्या खरीदना चाहिए तो यह खबर आपके लिए ही है.... सुख-समृद्धि और गुड लक के लिए आप धनतेरस पर ये चीजें खरीद सकते हैं...
बर्तन
धनतेरस के मौके पर आप चांदी या ब्रास के बर्तन खरीद सकते हैं। पैसे की थोड़ी दिक्कत हो तो आप स्टील के बर्तन भी खरीद सकते हैं।
झाड़ू
धनतेरस पर झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि झाड़ू के जरिए आप अपने घर से गरीबी और दुखों को दूर करते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स
आप चाहें तो धनतेरस के मौके पर फ्रिज, अवन, मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसी इलेक्ट्रॉनिक की चीजें भी खरीद सकते हैं।
अकाउंट रेजिस्टर
वैसे लोग जो व्यापार करते हैं या फिर किसी तरह का बिजनस करते हैं उन्हें धनतेरस के दिन अकाउंट्स रेजिस्टर भी खरीदना चाहिए।
मूर्ति
धनतेरस के दिन ही आपको लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी खरीद लेनी चाहिए जिसकी पूजा आप दिवाली के दिन करेंगे।