सुमित्रा महाजन ने कहा- इंदौर की चाबी अभी मैं ही संभालूंगी
इंदौर
लोकसभा अध्यक्ष और बीजेपी की सीनियर लीडर सुमित्रा महाजन का एक दिलचस्प बयान आया है. उन्होंने कहा कि इंदौर की चाबी अभी मैं ही संभालूंगी. उन्होंने कहा कि अभी मैं पूरी तरह स्वस्थ्य हूं और जब उपयुक्त समय आएगा तभी इंदौर की चाबी किसी को दूंगी.
दरअसल, इंदौर में सुमित्रा महाजन आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के सवालों पर प्रतिक्रिया दे रहीं थीं. उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. वहीं इंदौर से उनके सामने ज्योतिरादित्य सिंधिया या दिग्विजय सिंह सरीखे नेताओं के चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि अच्छे लोग सामने होंगे तो अच्छा ही लगेगा.
राजनीतिक गलियारों में सुमित्रा महाजन के बयान की चर्चा तेज है. इस बयान के जारिए उन्होंने यह साफ़ कर दिया कि आगामी लोकसभा चुनावों में वे इंदौर से ही चुनाव लड़ेंगी. वहीं उन संभावनाओं पर भी विराम लग गया कि इंदौर से बीजेपी किसी और को टिकट दे सकती है.
लोकसभा अध्यक्ष का बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मध्य प्रदेश के ही विदिशा सीट से लोकसभा सांसद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले दिनों 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर विराम लगा दिया था और यह बयान दिया था कि वे अगला चुनाव नहीं लड़ेंगी. सुषमा स्वराज ने अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया था.