सोल्जा बॉय और टू चेंज ने आरियाना ग्रांडे पर लगाया यह आरोप

सोल्जा बॉय और टू चेंज ने आरियाना ग्रांडे पर लगाया यह आरोप

लॉस एंजेलिस
रैपर सोल्जा बॉय और टू चेंज ने गायिका आरियाना ग्रांडे द्वारा अपनेनए गाने ‘सेवन रिंग्स’ के लिए उनका काम चोरी करने का आरोप लगाया है। 

इस महीने की शुरुआत में इसी गाने के लिए ग्रांडे पर रैपर प्रिंसेज नोकिया ने भी अपने बोल चुराने का आरोप लगाया था।

सोल्जा बॉय ने आरोप लगाया है कि ग्रांडे ने उनके गाने ‘प्रिटी बॉय स्वैग’ से चोरी की है। सोल्जा ने यह आरोप ग्रांडे द्वारा इस वीडियो में दिखे लोगों का शुक्रिया अदा करने वाले ट्वीट के जवाब में किया। 

सोल्जा ने लिखा, ‘‘मुझे मेरा क्रेडिट दो। उन्होंने बाद में फिर से लिखा, ‘तुम एक चोर हो।’

सोल्जा बॉय इससे पहले रैपर ड्रेक पर अपने म्यूजिकल स्टाइल की नकल करने का आरोप लगा चुके हैं।