हज यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखें अधिकारी- संभागायुक्त
भोपाल
आगामी हज यात्रा के दौरान भोपाल इम्बार्कमेंट पाईंट से दो फ्लाइटों के माध्यम से हज यात्री जेद्दाह जायेंगे। यह जानकारी आज संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हज यात्रियों के प्रवास के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक में दी गई। संभागायुक्त श्री कियावत ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में बताया गया कि यात्री यात्रा से 48 घंटे पूर्व हज हाउस में एकत्रित होंगे। प्रत्येक यात्री पचास किलो तक सामान अपने साथ ले जा सकता है। क्या सामान यात्रा में साथ नहीं ले जाया जा सकता, इस बारे में कस्टम विभाग के अधिकारी हज हाउस पहुंचकर आवश्यक जानकारी देंगे। संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि पर्याप्त समय पूर्व हज हाउस में ही यह प्रशिक्षण दिया जाये।
बैठक में हज कमेटी के अध्यक्ष श्री इनायत कुरैशी, संबंधित सभी विभागों के अधिकारी, एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारी, पुलिस अधीक्षक (नार्थ) श्री हेमंत चौहान उपस्थित थे।

bhavtarini.com@gmail.com 
