हाजीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल

हाजीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल

हाजीपुर
बिहार के हाजीपुर (Hajipur) में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. कहा जा रहा है कि पुलिस मुठभेड़ (Encounter) में गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया है. वहीं, पुलिस ने मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अपराधी भागने में सफल रहे. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग रहे थे
जानकारी के मुताबिक, मामला महुआ रोड (Mahua Road) स्थित सुभई के पास का है. पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग रहे थे. इसी दौरान सदर के महुआ रोड स्थित सुभई के पास पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी, जिसके चलते पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. वहीं, घटना के बाद घायल अपराधियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि, पुलिस फिलहाल कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. वहीं, अपराधियों ने अपनी करतूत कबूल की है. स्थानीय थाना पुलिस का कहना है कि  पकड़े गए अपराधियों के पास से तीन पिस्टल, दो बाइक और चोरी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं. अन्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी मारी जा रही है.